आग मीडिया यानी कि अल अब्बास ग्रुप पर मीडिया किसी तार्रुफ़ का मोहताज नहीं है। मीडिया के विविध रूपों में अपना अहम स्थान बनाने के बाद अब इस मीडिया ग्रुप ने वेब मीडिया के क्षेत्र में कदम आगे बढाते हुए अपना वेब पोर्टल लॉन्च किया है एनकाउंटर एक्सपोज़ ।
पिछले लंबे समय से हमारे पाठकों और दर्शकों की ओर से लगातार फरमाइश आ रही थी कि एनकाउंटर नाम को पुनः काम में लेकर इसी नाम से कोई मीडिया चलाया जाए। इसी के मद्देनजर आखिरकार हमने वेब मीडिया के रूप में एनकाउंटर एक्सपोज शुरू किया है। यह बताते हुए बहुत खुशी है कि अल अब्बास ग्रुप मीडिया यानी कि आग मीडिया पिछले तीन दशक से राजस्थान ही नहीं बल्कि देश विदेश में काम करते हुए अपना अच्छा मुकाम हासिल कर चुका है। आग मीडिया के उपक्रमों के रूप में दैनिक समाचार पत्र वॉइस ऑफ हक़, सांध्य दैनिक समाचार पत्र सीधा प्रहार, पाक्षिक समाचार पत्र वॉइस ऑफ हक़, सीधा प्रहार, थार टुडे, ऐलान ए हक़, ख्वाज़ा टाइम्स सहित करीब एक दर्जन समाचार पत्र संचालित हो रहे हैं।
साथ ही इसका अपना टेलीविजन नेटवर्क ‘एनकाउंटर टेलीविजन’ पंजिकृत है। ‘दा एनकाउंटर मीडिया’ नाम से न्यूज़ एजेंसी चल रही है। यू ट्यूब चैनल के रूप में ‘वॉइस ऑफ हक़’, ‘थार टुडे’, ‘गेट सेट गो’ आदि चैनल अपना खास मुकाम रखते है। इसी तरह यह मीडिया ग्रुप पीआर एजेंसी, ऐड एजेंसी सहित मीडिया के विभिन्न रूपों में बखूबी काम कर रहा है।
एक बार फिर आपको यह भरोसा दिलाना चाहेंगे कि हमारे अन्य मीडिया संस्थानों की तरह यह संस्थान भी ना कभी डरेगा, न झुकेगा और न ही बिकेगा। हर सच्चाई को उजागर करते हुए समाज के अन्तिम छोर पर खड़े सख्श की आवाज बनने का हर संभव प्रयास करेगा।
आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है हमेशा की तरह आप सभी लोग इस वेब मीडिया पर भी अपने प्यार की मूसलाधार बरसात करते हुए इस को सफल बना कर सफलताओं के शिखर पर पहुंचाने में मदद करेंगे।