मुहर्रम के मद्देनज़र विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया

जोधपुर।

मुहर्रम के मद्देनज़र शुक्रवार को जिला कलक्टर श्री हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस उपायुक्त(पूर्व) डॉ. अमृता दुहन ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला कलक्टर एवं पुलिस उपायुक्त ने उदय मंदिर धान मंडी से अवलोकन आरंभ कर, बंबा मोहल्ला, महावतों की मस्जिद से होते हुए घंटाघर तक भ्रमण करते हुए मुहर्रम को लेकर की गई व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा निगम, प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान् नगर निगम आयुक्त (उत्तर) श्री अतुल प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर-प्रथम) डॉ. भास्कर बिश्नोई, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री नाजिम अली सहित निगम, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment